Monday, 28 July 2014

दोस्त




दोस्त बनते हैं अनेक से. .
करते हैं वादा वो हमसे. .
केहते हैं दोस्ती ये कभी ना टूटेगा..
रिश्तों का दामन ये कभी ना छूटेगा।

मुश्किल नहीं ये दोस्त बनाना. .
वादा करना , उसे तोड़ देना. .
वादें निभाए तो दोस्ती ना टूटे. .
 ना निकले आँसू , ना कोई किसी से रूठे. .

तापसी पाल 

No comments:

Post a Comment